देहरादून: पुलिस मुख्यालय में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में शहीद हुए उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखंड पुलिस में उनके द्वारा दिए गए अभूतपूर्ण योगदान को याद किया गया।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा की कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की मदद कर देश के अन्य पुलिस बलों के लिए एक उदहारण पेश किया है। वहीं, डीजीपी अशोक ने आगे कहा की पहले लहर की तुलना में दूसरी लहर में हमारे ज्यादा जवान संक्रमित हुए हैं, और टीकाकरण के बाद सभी काफी ठीक हो गए।
अब तक पहली लहर में आठ और दूसरी लहर में पांच, कुल 13 जवानों ने कोरोना की इस जंग में अपना बलिदान दिया। वहीं, इस कठिन समय में उन सब की अनुकरणीय सेवा याद रहेगी। डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके निकट टीकाकरण करने और कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए तैयार रहने को कहा है।
ALSO READ THIS:पांव फिसलने से छोटा भाई झरने में गिरा, बचाने के लिए बड़ी बहन ने लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत….