कई बार रोटी सेकते सेकते अचानक गैस खत्म हो जाती है। ऐसे में यदि आपके पास दूसरा सिलिंडर हो तो आप उसे बदल सकते हैं। कुछ लोगों का गैस सिलिंडर अभी बुकिंग पर ही होता है। लेकिन उसके आने से पहले ही उनकी गैस खत्म हो जाती है। ऐसे में पड़ोसियों से गैस सिलिंडर मांगने के अलावा उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं बचता। आज हम आपको एक ऐसा इलाज बताएंगे जिसकी मदद से आप यह पता लगा लेंगे कि सिलिंडर में कितनी गैस बची हुई है।
अक्सर हम सिलिंडर को हिलाकर अंदाजा लगाते हैं कि उसमें कितनी गैस बची हुई है। लेकिन यह तरीका सही नहीं है। सही तरीका यह है कि सबसे पहले आप एक सूती कपड़ा लें। फिर कपड़े को अच्छे से गीला कर पूरे सिलिंडर पर अच्छे से फेरें और कुछ देर इंतजार करें।
बाद में आपको गैस सिलिंडर का जितना हिस्सा अभी भी गीला दिखाई देगा इसका मतलब यह है कि सिलिंडर में उतनी गैस अभी भी बची हुई है। सिलिंडर में जितना हिस्सा सूख रखा होगा इसका मतलब उतनी गैस खत्म हो चुकी है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि सिलिंडर का खाली हिस्सा अक्सर गर्म होता है। इसलिए उसका पानी जल्दी सूख जाता है। लेकिन भरा वाला हिस्सा ठंडा होता है इसलिए उसे सूखने में समय लगता है।
READ ALSO: कोरियर बॉय बनकर घर में करते थे entry, फिर घर का कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार….