उत्तराखंड: युवक को सोशल मीडिया पर लड़की से बात करना पड़ा भारी, मिलने बुलाया और बाइक ही लूट ली..

0
One girl cheated boy in udham singh nagar

ऊधमसिंहनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, यूएसनगर के एक युवक को सोशल मीडिया पर एक लड़की से बात करना बहुत ज्यादा भारी पड़ गया। उसे लड़की से दोस्ती करने पर एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। बताया जा रहा है की अंजान लड़की से चैट करने के चक्कर में युवक ने अपनी बाइक गंवा दी। आजकल बच्चे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे हैं।

चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं। पीड़ित मोहम्मद इकराम काशीपुर की ठाकुर द्वारा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, बता दें की, इकराम ने पुलिस में तहरीर देते हुए अपने साथ हुए इस फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। बता दें की पीड़ित युवक ने अपनी तहरीर में बताया की वह एक गैराज में मैकेनिक का काम करता है, और कुछ दिनों पहले उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखा जिसमें पायल नामक लड़की का नंबर दे कर लिखा था कि जिसको पायल से बात करनी है, या मिलना है वो इस नंबर पर कॉल कर सकता है।

वहीं, युवक लड़की से बात करने के उत्साह में बिना कुछ सोचे दिए गए नंबर पर कॉल करता है। उसके बाद जब फोन नही लगा तो इकराम ने बात करने का दूसरा जरिया ढूंढते हुए पायल को व्हाट्सएप कर दिया। उसके बाद, पायल का रिप्लाई आया और दोनों एक-दूसरे से घंटो भर बातचीत करने लगे।जानकारी के मुताबिक पायल ने इकराम को बताया कि, वह नैनीताल के रामनगर की मूल निवासी है और बाजपुर में एक फैक्ट्री में काम करती है। ALSO READ THIS:READ ALSO: साल 2014 में निमित आर्य हुए थे शहीद, सेना में अफसर बन छोटे भाई ने किया बड़े भाई का सपना पूरा..

उसने अपनी बातों में इकराम को फंसा कर उसने उसको फैक्ट्री के पास मिलने के बुलाया। पायल से मिलने को उत्साहित इकराम अपनी पिता की बाइक में अपने चचेरे भाई के साथ फैक्ट्री के पास पहुंच गया। वहां, आईजीआई तिराहे के पास इकराम पायल का इंतजार करने लगा। पायल तो आई नहीं मगर 3 गुंडे वहां धमक पड़े, और जब तक इकराम को कुछ समझ पाता तब तक तीनों गुंडों ने इकराम और उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट करनी शुरू की और उनकी बाइक छीन कर भाग गए। बता दें, पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here