उत्तराखंड: पुलिस के 2 जवान समेत दो युवा चरस के साथ गिरफ्तार..

0
Two youths including 2 policemen arrested with charas in rudrapur uttarakhand

Rudrpur : पुलिस का काम बढ़ते हुए अपराधो को कम करना है,ना कि किसी अपराध में शामिल होना।आज उधम सिंह नगर से बड़ी खबर आ रही है, यहां दो पुलिस कांस्टेबल चरस तस्करी के मामले में सामने आए हैं।जानकारी के मुताबिक किच्छा नामक क्षेत्र के पुलिस विभाग में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है,जिसमे उन्हे पिथौरागढ़ में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल के साथ साथ अन्य चार लोगों के पास चरस मिला है।यह चरस 8 किलो तक बरामद किया गया है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों को लालपुर बाजार की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।वे सभी दो कारों में सवार थे,जिनसे 8 किलो चरस पाया गया।एक कार में दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे, लोहाघाट का निवासी और प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट खटीमा का निवासी मौजूद थे।दोनो ही पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है। इन लोगों के पास 6 किलो चरस पाया गया।वहीं दूसरी कार में पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह, खटीमा निवासी और विपुल सैला पुत्र चंद्र सैला, खटीमा निवासी मौजूद थे।

यह होंडा अमेज कार में सवार थे,इन लोगों के पास 1. 94 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।अब आरोपियों की दोनों कारों को जप्त कर लिया गया है,साथ ही चारों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राजेश पांडे ,CO सितारगंज वीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन, के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड में 22 जून तक बड़ सकता है कोरोना कर्फ्यू..2 मिनिट में पढ़िए पूरी जानकारी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here