लखनऊ के प्रतापगढ़ में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान एपीबी गंगा के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दो दिन पहले उन्होंने प्रयागराज जोन जोन के एडीजी को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी। पत्र में सुलभ ने लिखा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है। हालांकि सड़क हादसे को उनकी मौत की वजह बताई जा रही है।
शहर के कटरा इलाके में बारिश के कारण सड़क में फिसलन थी। इसके चलते उनकी बाइक फिसलकर पलट गई। बाइक पलटने से उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी। क्राइम ब्रांच द्वारा अपराधियों को पकड़े जाने की खबर की कवरेज कर सुलभ जब घर लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि दो दिन पहले उन्होंने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि उनकी जान को शराब माफियाओं से खतरा है। गंभीर रूप से घायल सुलभ को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रविवार रात 9:30 बजे उनकी मौत हो गई।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले ही पत्रकार सुलभ ने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर बता दिया था कि उनकी जान को खतरा है। इसके बावजूद सब सोते रहे।
ABP न्यूज़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या।
शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ खबर चलाने के कारण यू पी में एक पत्रकार की हत्त्या हो जाती है जबकि एक दिन पहले सुलभ जी ने ADG को पत्र लिखकर हत्त्या की आशंका जताई थी लेकिन सब सोते रहे। @ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/Fwpk6PE3Ti— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली योगी सरकार के पास मृतक पत्रकार के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है।
शराब माफिया अलीगढ़ से प्रतापगढ़ तक:पूरे प्रदेश में मौत का तांडव करें।
उप्र सरकार चुप।
पत्रकार सच्चाई उजागर करे, प्रशासन को खतरे के प्रति आगाह करे।
सरकार सोई है।
क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली उप्र सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2021