शॉर्ट सर्विस कमिशन की 191 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून, जल्द करें apply….

0
Indian army recruitment short service commission for 191 posts last date to apply is june 23

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के कम होने पर लगभग सभी पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। इसके चलते शॉर्ट सर्विस कमीशन यानि SSC ने भी कुछ पदों के लिए आवेदन मांगे है।इस भर्ती में कुल 191 पद खाली है। इस भर्ती की आखिरी तिथि 23 जून 2021 है। जल्दी ही इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी इसके लिए joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताई गई तिथि के बाद किसी भी फॉर्म को सबमिट नही किया जायेगा। जानकारी के अनुसार इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एसएससी कोर्स के लिए चेन्नई, तमिलनाडु के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA),भेजा जाएगा,जिसका सत्र अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। 191 पदों में केवल दो पद रक्षा कर्मियों की विधवाएं के लिए, SSC डब्ल्यू (टेक) के लिए 28 व 14 और SSC (टेक) के लिए 57 पुरुष 175 पद खाली है।

आयुसीमा की बात की जाए तो अभियार्थी की उम्र 20 से 27 साल के बीच होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभियार्थी के पास योग्यता के तौर पर इंजीनियरिंग डिग्री होनी अनिवार्य है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी आपको वेबसाइट में आसानी से मिल जायेगी।

READ ALSO: उत्तराखंड: ढाई साल की बच्ची को मां के हाथ से छीन ले गया तेंदुआ, मच गई चीख पुकार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here