सोशल मीडिया का कई लोग गलत इस्तेमाल कर रहे है।हाल ही में इसी काम को करने वाले एक गिरोह के बारे में पता चला है। गिरोह का नाम हनी ट्रैप है। इस गिरोह का काम यह है कि यह युवकों को युवतियों के जरिए अपने जाल में फसाते है।जब युवतियां इन्हे अपने साथ अकेले में ले जाती है तो इन युवतियों के अन्य साथी उनके परिजन बन वहां पहुंच जाते है और फिर युवकों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है और इनसे अच्छी खासी रकम ऐंठते है।यह गिरोह पीड़ित का वीडियो भी बना लेते है। यही नहीं इन गिरोह का एक सदस्य पुलिस बनकर पीड़ित को धमकाता है।
ऐसे ही एक गिरोह का भांडा रुद्रपुर की पुलिस ने फोड़ा है।मामला गोला रोड लालकुआं का है। यहां पुलिस ने मोनू निवासी सिरौली बरेली, दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी और कुलविंदर निवासी शांति विहार रुद्रपुर को अपनी हिरासत में लिया है। ये तीनों लोग उसी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस मामले की तहरीर मो. यामीन द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एक युवती का उनको फोन आया था, जिससे उन्होंने दोस्ती की।उस लड़की ने उन्हे 12 जून को अपने घर बुलाया था।जब वह युवती के घर पहुंचा तो उसने दरवाजा बंद कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद वहां चार लोग आए जो पीड़ित को उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। उन चारों आरोपियों में से एक ने पुलिस की वर्दी भी पहनी थी।
पीड़ित व्यक्ति ने यह भी बताया कि वह उन्हे पहले ही 27 हजार रुपये दे चुका है लेकिन अब वह उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रहे है। जांच पड़ताल के बाद गिरोह के तीन लोग पकड़े गए वहीं इनके अन्य साथी पूजा, बलवीर, और दीपा नामक लोगों की अभी तलाश चल रही है।इससे पहले भी ये लोग काशीपुर के एक युवक से इसी प्रकार पैसे लूट चुके है।
READ ALSO: उत्तराखंड: कोरोना काल में शहीद हुए साथियों को पुलिस और SDRF ने दी श्रद्धांजलि…