सेना का मल्टीपरपज वर्टिकल लिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर पहली बार डाकपत्थर पहुंचा। चिनूक हेलीकाप्टर को नजदीक से देखने को यहां क्षेत्रवासियों की डाकपत्थर बैराज पर भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, बच्चे हेलीकाप्टर को देखकर खुशी के मारे उछल रहे थे, जबकि बड़े हेलीकाप्टर को कैमरे में कैद करने में जुटे हुए थे। आपको बता दें की, सेना के पैरा कमांडो डाकपत्थर बैराज में प्रशिक्षण के लिए आए थे, उसके बाद उन्होंने झील में काफी देर तक हेलीकाप्टर के जरिये अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन भी किया, जिसे देख क्षेत्रवासि खुश हो गए।
आपको जानकारी दे दें की, चिनूक हेलीकाप्टर एक मल्टीपर्पज वर्टिकल लिफ्ट हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से सैनिक, उपकरण, तोपखाने और ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता है। मंगलवार को जब डाकपत्थर क्षेत्र में इस शक्तिशाली हेलीकाप्टर की गर्जना हुई तो, आसपास के सभी लोग उसकी तरफ दौड़ने लगे। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: एक दिन की नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने गदेरे में फेका, मामला दर्ज..
बच्चों को हेलीकाप्टर नजदीक दिखाई दिया तो वो अपने परिवार के साथ डाकपत्थर बैराज झील की तरफ आ गए। चिनूक हेलीकाप्टर के बैराज झील के बिल्कुल ऊपर आने पर से उड़ रहे पानी को देखने का अनुभव अलग ही रहा। ये दृश्य बेहद अच्छा दिख रहा था। वहीं कमांडों ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
ALSO READ THIS:दुखद: शारदा नदी में बह गया असम राइफल्स का जवान, सर्च ऑपरेशन जारी..
डाकपत्थर बैराज में दिखा चिनूक हेलीकॉप्टर, नदी में कूदने लग गए पैरा स्पेशल फोर्स के जवान, देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ pic.twitter.com/kNS7EdSRfC
— Dainik circle (@dainikcircle) June 16, 2021