प्रेमी के साथ चली गई थी बहन, वापस आई तो भाई ने गोली मारकर कर दी बहन की हत्या, पढ़िए पूरी खबर…

0
Brother shot and killed sister after she had gone with the lover in meerut

झूठी शान के खातिर, लोग हत्या कर देते है। उत्तरप्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भाई ने अपनी ही नाबालिक बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला सरधना के छुर गांव का है। इस गांव की निवासी अंजली का अपने ही क्षेत्र के गौरव नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध थे। अंजली की उम्र 16 वर्ष थी। वे दोनो 13 जून को घर से भाग गए।

छानबीन पर दोनो 14 जून को मथुरा में पाए गए। भागने के कारण अंजली के परिवार की बहुत बदनामी हुई। इस वजह से उसका भाई परेशान हो गया। जब दोनो अपने घर आए तो अंजली के भाई ने उसे सबके सामने जान से मारने की धमकी दी। सभी ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह न समझा।

शुक्रवार की रात अंजली सो रही थी तो उसके भाई ने आकर उसकी गर्दन में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। जैसे ही परिजन वहां पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी युवक की तलाश भी चल रही है।

READ ALSO: गजब: जीजा पुलिसवाला और 5 साल से नौकरी कर रहा था साला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here