ससुराल में बड़ी बहन सबकी चहेती थी, गुस्से में छोटी बहन ने कर दी उसकी हत्या, पढ़िए पूरी ख़बर….

0
Woman killed her elder sister as she was everyone's favourite in Sasural

राजस्थान के सरदारशहर में छोटी बहन ने अपनी ही बड़ी बहन की हत्या कर दी। हत्या के पूरे 8 दिन बाद मामले का खुलासा हुआ। राजस्थान पुलिस ने छोटी बहन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 10 जून की दोपहर घर में सो रही बड़ी बहन मंजू की छोटी बहन ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना भानीपुरा थाने के भोजासर बड़ा गांव की है।

मनीराम स्वामी नाम के व्यक्ति की दो लड़कियां मंजू और रचना है। साल 2015 में उसने दोनों बेटियों की शादी दो सगे भाइयों से कराई। बड़ी बेटी मंजू की शादी सुरेंद्र से और छोटी बेटी रचना की शादी अमित से। रचना दुबली पतली थी। ससुराल में वह घर का काम भी बहुत कम करती थी। इसके कारण उसकी बड़ी बहन मंजू को ससुराल वाले काफी पसंद करते थे। क्यूंकि मंजू घर के सारे काम करती थी। वह सबकी चहेती बन गई थी। रचना को गलत फेमी भी थी कि मंजू का उसके पति के साथ चक्कर चल रहा है।

10 जून की दोपहर खाने के बाद मंजू और रचना कमरे में अपने बच्चों के साथ सोने चले गए। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। गुस्से में रचना ने पास में पड़ी लोहे की शाबल को उठाया और मंजू पर हमला कर दिया। इस हमले से मंजू की मौत हो गई। अब पुलिस ने आरोपी रचना को गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO: प्रेमी के साथ चली गई थी बहन, वापस आई तो भाई ने गोली मारकर कर दी बहन की हत्या, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here