अल्मोड़ा: इन दिनों पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश से सभी लोग परेशान हैं। वहीं, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी अलर्ट जारी है। नदी से लेकर बरसाती नालों पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं, इसी बीच अल्मोड़ा से बेहद बारिश के कारण नुकसान की खबर सामने आ रही है। वहीं, बताया जा रहा है की भिकियासैंण के खल्डा गधेरे के तेज बहाव में एक स्कूटी सवार बह गया, जिसे आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया।
स्कूटी सवार की जान तो बच गई लेकिन स्कूटी का कोई अता पता नहीं चला पाया। बता दें की स्कूटी सवार शंकर दत्त भट्ट यूको बैंक के कर्मचारी हैं, जो अपने घर मानिला से भकियासैंण ड्यूटी पर आ रहे थे। इसके अलावा नैनीपुल के अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवेमें एक बड़ा बोल्डर गिर गाया। अभी फिल्हाल सड़क को बंद किया गया है और अल्मोड़ा आने वाले लोगों को रामगढ़ भेजा जा रहा है।
ALSO READ THIS:मां के अवैध संबंध ने ली 10 साल के मासूम की जान, महिला के प्रेमी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पढ़िए पूरी खबर…
ALSO READ THIS:ऑनलाइन क्लास में मैडम को प्राइवेट पार्ट दिखाता था 9वीं का स्टूडेंट, कोडिंग में था एक्सपर्ट…..