उत्तराखंड: दहेज की बली चढ़ गई हल्द्वानी की नवविवाहिता बेटी, पति समेत कुल 4 लोग गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर…

0
Newlywed haldwani daughter died because of dowry im delhi 4 people arrested including husband

दहेज से जुड़े मामले अभी भी सामने आते है। आज भी ऐसा ही मामला हल्द्वानी से आ रहा है।हल्द्वानी के गौलापार में एक नवविवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई। आइए आपको पूरी घटना बताते है। जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम भारती था, जो किसान हीरा सिंह की बेटी थी। उसकी शादी कुछ समय पहले 26 अप्रैल को फतेहपुर के किसी कुलदीप राणा नामक व्यक्ति से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही भारती के साथ दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू हो गया।

घर की बात सोचकर बेटी ने अपने माता पिता से इस बारे में कुछ ना कहा।इस 9 जून को बेटी अपने पति के साथ मायके आई थी और 16 जून को वे दोनो वापस फतेहपुर आ गए। किन इसके अगले ही दिन बेटी के माता पिता को बेटी की मृत्यु की खबर मिली। कुछ न सोचते हुए बेटी के परिजनों ने पहले चोरगलिया थाने में केस दर्ज करवाया, जहां पुलिस ने उन्हे दिल्ली के ही किसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की सलाह दी। जल्दी ही बेटी के परिजनों ने बेटी के ससुराल वालों पर केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू हुई।

मृतका के शरीर पर मार पीट के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे। साथ ही ससुराल वालों के पास कुछ पैसे नगद और गहने भी बरामद हुए। पुलिस ने ज्यादा देर न करते हुए मृतका के सास-ससुर पति और पति के भाई चारों लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO: ऑनलाइन क्लास में मैडम को प्राइवेट पार्ट दिखाता था 9वीं का स्टूडेंट, कोडिंग में था एक्सपर्ट…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here