युवक ने ड्रीम-11 में सेना के जवान को ऐसे लगाया 76 हजार रुपए का चूना, आप भी रहे सावधान..

0
in dream 11 fauji got lime of 67 thousand man arrested

टनकपुर: यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत जिले की पुलिस ने ड्रीम इलेवन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो सगे भाइयों के गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान के बूंदी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की, इस युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर, तीन महीने पहले टनकपुर के एक फौजी 67 हजार का चूना लगा दिया था। बताया जा रहा है की,पुलिस के मुताबिक लगभग मार्च माह में छुट्टी पर घर आए फौजी रविन्द्र सिंह ने, पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि, वह ड्रीम इलेवन में आईडी बनाकर खेलता है। और राहुल नाम के व्यक्ति से ऑनलाइन उसकी दोस्ती हुई, जिसने कई बार इस खेल में उसकी मदद भी की थी। वहीं, इस बार राहुल ने ड्रीम इलेवन के सम्बन्ध में ओटीपी भेजा, रविंद्र ने जैसे ही उसे ओके किया उसके बैंक खाते से 76 हजार रुपये कट गए।

बता दें की पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बनबसा थाने के एसओ धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।जिसके बाद साइबर, सर्विलांस सैल एवं पुलिस टीम द्वारा घटना के क्रम में फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैंकों की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान राहुल कुमार , निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी उर्फ वमनिया, पोस्ट हसनपुर, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश और उसके भाई मनिपाल के रूप में हुई। ALSO READ THIS:in dream 11 fauji got lime of 67 thousand man arrestedउत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी वन विभाग में फारेस्टगार्ड के 894 पदों पर जल्द होगी भर्ती..

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एसआई कुंदन सिंह के नेतृत्व में एक टीम बना कर आरोपियों की तलाश में ब्रह्मपुरी भेजी, लेकिन तब तक वो दोनों वहां से फरार थे। उसके बाद पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला दोनों राजस्थान के बूंदी जिले में कहीं छिपे है। उसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर बूंदी पहुंच गई, उसके बाद उन्हें मनिपाल को बूंदी कोठरी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका भाई वहां से भी फरार हो गया।

वहीं, अब उसके फरार चल रहे भाई की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से जाल बिछाया जा रहा है। और पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोलंकी, साइबर सैल प्रभारी हरपाल सिंह, कांस्टेबल गुलाम जिलानी, उप निरीक्षक कुन्दन सिंह, सुरेंद्र, अमित कुमार, सद्दाम हुसैन, बिहारी लाल, भुवन पांडेय शामिल थे। पुलिस का कहना है की, जल्द ही वो उसे ढूंढ लेंगी। ALSO READ THIS:सावधान! अगर आपके फोन में ये 8 खतरनाक App हैं तो तुरंत करें डिलीट, वरना सारा डेटा चुरा लेगा जोकर..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here