भांडेर पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। बता दें, आरोपी राघवेंद्र वंशकार के उपर रेप और अपहरण का मामला दर्ज था। इस बीच उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए ले जा रही थी। इतने में वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
फरार होने के बाद आरोपी अपने गांव क्योलारी गया। वहां उसने अपने ही खेत में जाकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस को अभी तक यह बात समझ नहीं आयी है कि आखिर आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और इस मामले में आसपास के गांव के निवासियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अब पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठता है। आखिर उनकी कस्टडी से आरोपी फरार कैसे हो गया। दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दो आरक्षक को लापरवाही के मामले में निलंबित भी कर दिया है। उन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर आरक्षक मुकेश दोहरे और मनीष दुबे को निलंबित किया है।