संयुक्त सैन्य कमान के गठन में होगी और देरी, वायु सेना नहीं हो रही राजी, CDS रावत ने बुलाई बैठक…

0
CDS Bipin rawat called a meeting after Air Force not agreeing in the formation of Joint Military Command

पिछले साल हमारे देश में भी थियेटर कमान के गठन की जाने वाली खबरे सामने आई थी।साथ ही यह भी कहा गया था कि पहली कमान साल 2021 में ही अस्तित्व में आ सकती है।इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया था लेकिन तीनों सेना के बीच इस कमान की कुछ बातों को लेकर मतभेद चल रहे है।जिसके कारण यह गठन अभी तक संभव नहीं हो पाया है। मतभेदों को दूर करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को एक बैठक रखी है।लेकिन खबरों की माने तो इस गठन को अभी और देरी का समाना करना पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो थिएटर कमांड के गठन में भारतीय नौसेना, रक्षा मंत्रालय और थल सेना सभी पूरी तरह तैयार हो चुके है, लेकिन इस प्रक्रिया के खिलाफ केवल भारतीय वायुसेना ही है। उन्होंने बहुत सी बातों पर अपनी आपत्तियां व्यक्त की हैं। अमेरिका चीन जैसे कई देशों में थिएटर कमांड का गठन हो चुका है और वे इसी व्यवस्था के तहत अपना काम कर रही है। भारत में अभी तक तीनो सेनाएं स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है।

इस कमांड के चलते सभी सेनाएं एक साथ काम करेंगी। इन तीनों सेनाओं को इस थिएटर कमांडर के अधीन लाया जाएगा। साथ ही इन यूनिटों की ऑपरेशनल कमान इन्ही तीन सेनाओं में से किसी एक ऑफिसर के हाथ में दी जाएगी। इस कमांड के चलते यह सबसे बड़ा फर्क होगा कि जो काम एक सेना करेगी इस काम को दूसरी नहीं कर सकेगी।

वायुसेना के विरोध के बारे में बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना से समुद्री थिएटर कमांड के अधीन कोस्ट गार्ड होंगे। इसके अलावा उनके पास दो इन्फैंट्री ब्रिगेड के कंट्रोल,समुद्री स्ट्राइक फाइटर जेट्स, पश्चिमी तथा पूर्वी नौसैनिक बेड़े, भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट रहेंगे और वायुसेना को अपनी सीमित हवाई संपत्ति को भी भिन्न-भिन्न थिएटर कमांडों के बीच बांटना होगा जिसका वह विरोध कर रही है।

खबरों की माने तो देश में कुल सात थिएटर कमान बनाई जाएंगी। इसके अलावा अभी एकमात्र अंडमान-निकोबार ऐसी कमान है, जिसमे तीनों सेना पहले से ही मौजूद है, हालांकि इस कमान का क्षेत्र अभी सीमित नहीं है। पहली थियेटर कमान की जिम्मेदारी भारतीय समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा रहेगी यह कमान मैरीटाइम कमान होगी। इस कमान के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इसके अलावा देश में कुल सात कमाने बनाई जाएंगी। इन कमानों में पेनसुएला थियेटर, उत्तरी थियेटर कमान और पश्चिमी थियेटर जैसे कमान भी शामिल है।

READ ALSO:  पूर्व सैनिक ने लोहे की रोड से करी अपनी पत्नी की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here