देहरादून से बड़ी खबर: लोनिवि ने बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में तीन इंजीनियर को किया निलंबित..

0
lonvi suspended three engineers for barasi bridge road breaking

देहरादून: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की, जिसके चलते बताया जा रहा है की लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित में वर्तमान अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला शामिल हैं।

तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंध रहेंगे। वहीं, इसके समक्ष एक लेटर जारी किया गया है।

lonvi suspended three engineers for barasi bridge road breaking

lonvi suspended three engineers for barasi bridge road breaking

lonvi suspended three engineers for barasi bridge road breaking

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here