वन दरोगा भर्ती परीक्षा की तारीख जारी हो चुकी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने राज्य में जल्द ही इस परीक्षा को आयोजन करने का निर्णय ले लिया है। अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दें क्योंकि 16 से 28 जुलाई के बीच वन दरोगा भर्ती की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि यह परीक्षा 16 से 28 जुलाई के बीच ऑनलाइन की जाएगी। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी जुटा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग की ओर से छात्रों के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी अब इस परीक्षा के लिए जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दें।
READ ALSO: कश्मीर के नौगाम में हुआ आतंकी हमला, नमाज़ पढ़कर घर लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, पढ़िए पूरी खबर….