उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने बिहार की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्ला कर डाला। दरअसल आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर बिहार से गाजियाबाद बुलाया। इसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह बिहार में बेतिया की रहने वाली है। इस दौरान युवती की मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक से मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। फिर युवती को युवक से प्यार भी हो गया।
शादी का झांसा देकर एक महीने पहले युवक ने युवती को मसूरी बुलाया। इसके बाद युवक और युवती एक किराए के मकान में एक दूसरे के साथ रहने लगे। फिर युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया। युवती ने जब युवक को शादी करने के लिए कहा तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा।
शादी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ने पर युवक मंगलवार को घर छोड़कर फरार हो गया। तब से उसका फोन भी बन्द आ रहा है। युवती ने मसूरी पुलिस थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
READ ALSO: उत्तराखंड: देहरादून के बाद अब अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी होंगी NDA की परीक्षा, पढ़िए पूरी खबर…