टेस्ट ड्राइव के बहाने चुरा ली महिंद्रा थार कार, सेल्समैन को बाहर फेंक हो गए फरार, 2 गिरफ्तार…

0
Asking for test drive two men stole new mahindra thar car in sambhal UP

उत्तर प्रदेश के संभल में एक कार शोरूम में टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी चोरी करने का मामला सामने आया है। दरअसल कुछ लोग आम लोगों की तरह गाड़ी खरीदने शोरूम आए हुए थे। उन्होंने कहा कि वे कार का टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं। टेस्ट ड्राइव के दौरान उन्होंने गाड़ी में बैठे सेल्समैन को कार से बाहर धक्का दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे गाड़ी भी बरामद कर ली है।

यह मामला संभाल के सदर कोतवाली इलाके का है। जब शुक्रवार ग्राहक बनकर कुछ बदमाश गाड़ी खरीदने एक शोरूम में गए। उन्होंने शोरूम में काफी सारी गाडियां देखी। आखिर में बदमाशों ने महिंद्रा थार गाड़ी पसंद कर ली। बदमाशों ने कार डीलर से कहा कि वे गाड़ी का टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं। डीलर ने हां बोलते हुए उनके साथ एक सेल्समैन को भी भेज दिया।

टेस्ट ड्राइव के दौरान जैसे ही संभल इलाके से गाड़ी गुजरी, बदमाशों ने तुरंत सेल्समैन को डरा धमकर उसे गाड़ी से फैंक दिया और खुद वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए। सेल्समैन शोरूम में वापस आया और उसने मालिक को सारी घटना बता दी। इसके बाद मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस हर गाड़ी को चैक कर रही थी। इस दौरान उन्होंने 2 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस को शक है कि बदमाशों का गिरोह भी है इसलिए उनकी गिरफ्तारी की कोशिश भी शुरू कर दी गई हैं।

READ ALSO: IAS ऑफिसर ने अपने पिता का संकल्प पूरा करने के लिए 101 रुपए दहेज लेकर करी शादी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here