Home टॉप न्यूज़ बड़ी खबर: 10 हजार युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में जल्द मिलेगी नौकरी..

बड़ी खबर: 10 हजार युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में जल्द मिलेगी नौकरी..

0
in asam 10 thousand youth will soon get jobs in army and paramilitary forces

असम के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां आपको बता दें की असम में में दस हजार बोडो युवाओं को जल्द ही सेना और अर्धसैनिक बलों में नौकरी का मौका प्राप्त होगा। बीटीसी (बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने शनिवार को बताया कि, उन्होंने यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि अगले चार वर्षों में 10 हजार युवाओं को सेना,अर्धसैनिक बलों साथ ही पुलिस में नौकरी मिले।

वहीं, शुक्रवार को इसके लिए एक ज्ञापन भी गृहमंत्री को सौंपा गया है, जिसमे आपको बता दें की बोरो ने बताया कि, उन्होंने युवाओं की नौकरी के लिए असम पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक और रक्षा मंत्रालय और अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधियों से भी बात की है। ALSO READ THIS: शहीद मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई..

कोरोना काल में सभी युवा बेरोजगार बैठे हैं, इस बीच ये खबर सभी युवाओं के लिए अच्छी साबित होगी। बोरो ने साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से बीटीसी क्षेत्र में विशेष नियुक्ति अभियान शुरू करने की भी मांग की है।अब जल्द ही इस पर फैसला आएगा, और बेरोजगार युवाओं को नौकरी के मौके खुल जायेंगे।

ALSO READ THIS:READ ALSO: दुखद: उधम सिंह नगर में दहेज से परेशान होकर महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here