हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक पेट्रोल पंप में तेल चोरी करने का मामला सामने आ रहा है। मामला बीपी पेट्रोल पंप का है। यहां कुछ युवक एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए रफूचक्कर हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक पातूहेड़ा गांव का निवासी विजयपाल है जबकि दूसरे आरोपी का नाम महाबीर है।
सीसीटीवी की मदद से गाड़ी के नंबर की जांच की गई। इसी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है। जबकि घटना में मौजूद अन्य 2 और आरोपियों की तलाश जारी है। उस समय पेट्रोल पंप पर नितेश कुमार (सेल्समैन) मौजूद थे।
नितेश कुमार ने कहा कि 24 जून की रात लगभग 1 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी पंप पर आई। उस समय गाड़ी में कुल 4 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी की टंकी फुल कर दो। जब पैसे देने की बारी आई तो उन्होंने नितेश से गाली गलौज करनी शुरू कर दी। फिर वे गाड़ी समेत फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
READ ALSO: बुजुर्ग महिला की छत से टपक रहा था पानी, पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि हो रही तारीफ…