युवाओं के लिए भर्ती का सुनहरा अवसर, स्टाफ नर्स और के 494 पदों पर भर्ती, जानिए किस जिले में कितने पद…

0
recruitment on 494 posts of ANM and Staff nurse in many district of Uttarakhand

देहरादून: कोरोना कल में डॉक्टरों, नर्सों एवं अस्पताल के अन्य लोगों ने जो काम किया है वह तारीफ के काबिल है। वे सभी लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में जाने गए और लोगों की मदद करने को हर पल तैयार रहे। अब महामारी के कम होने पर बहुत सी अलग अलग पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर आ रहा है।

ऐसा ही शानदार मौका उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए आया है जो एएनएम या स्टाफ नर्स के क्षेत्र में काम करना चाहते है। यह मौका राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के द्वारा दिया जा रहा है। संविदा के तहत,मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए कुल 494 पदों पर फर्स्ट रेफरल यूनिट,प्रसव केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्ति होगी।इन 494 पदों में से 400 पद एएनएम के और अन्य 94 पद स्टाफ नर्स के लिए रिक्त है ।

उत्तराखंड के अलग अलग जिलों के मुताबिक ही इनका विभाजन किया जा रहा है।यह विभाजन नीचे दिया जा रहा है –
पिथौरागढ़ – 54 एएनएम
चमोली – 16 एएनएम
हरिद्वार – 24 स्टाफ नर्स
चंपावत – 22 एएनएम
बागेश्वर – 1 एएनएम
अल्मोड़ा – 21 एएनएम एवं 3 स्टाफ नर्स
पौड़ी – 80 एएनएम एवं 23 स्टाफ नर्स
देहरादून – 44 एएनएम एवं 4 स्टाफ नर्स
उधम सिंह नगर – 48 एएनएम एवं 3 स्टाफ नर्स
उत्तरकाशी – 14 एएनएम एवं 16 स्टाफ नर्स
नैनीताल – 39 एएनएम एवं 14 स्टाफ नर्स
टिहरी – 34 एएनएम एवं 2 स्टाफ नर्स
रुद्रप्रयाग – 27 एएनएम एवं 5 स्टाफ नर्स

READ ALSO: बहु को देखते ही बेहोश हुई सास, होश में आते ही निकाल दिया घर से बाहर, पड़िए आखिर क्या है पूरा मामला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here