जैसा कि हम सब जानते है कि जब प्यार जताने की बारी आती है तो जानकर इंसानों की तुलना में अधिक संवेदनशील होते हैं। किसी के लिए भी उनका प्यार बिल्कुल शुद्ध होता है। ऐसी ही एक प्यार भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिल को छू लेने वाली इस वीडियो में एक छोटा सा बन्दर मुर्गी के बच्चे को चूमता हुआ दिखाई देता है।
ट्विटर पर इस प्यारे से वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर की है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “दो आत्माओं की यह जादुई बातचीत”। 8 सेकंड की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक छोटा सा बन्दर केले के पत्ते पर बैठा हुआ है। उसके हाथ में एक नन्हा सा मुर्गी का बच्चा भी है, बन्दर उसके साथ खेलता हुआ दिखाई देता है।
इस दौरान जब मुर्गी का बच्चा भागने की कोशिश करता है तो बन्दर उसे वापस अपनी ओर खींच लेता है। फिर वह मुर्गी के बच्चे को उठाकर उसके सिर को प्यार से चूमता है। आप भी देखें दो नन्हे जीवों के बीच की यह प्यार भरी वीडियो।
Loved this magical interactions of two pure souls 💕 pic.twitter.com/FSV6c0Ite2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 27, 2021
READ ALSO: बहु को देखते ही बेहोश हुई सास, होश में आते ही निकाल दिया घर से बाहर, पड़िए आखिर क्या है पूरा मामला..