देश के इन तीस शहरों में लॉकडाउन 4.0 के नियम और भी सख्त होने वाले हैं, पढ़े पूरी खबर…

0
  • सोमवार से देश में इन 30 शहरों में सख्त रहेगा लॉकडाउन
  • तीन शहर दिल्ली, मुम्बई और कलकत्ता में देश के 80% कोरोना वायरस के मामले हैं
  • लॉकडाउन 4 को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि देश की आर्थिक गतिविधियाँ फिर से शुरू हो सके

देश में लॉकडाउन 3.0 रविवार रात 12 बजे समाप्त होने ही वाला है। देश के 30 शहर ऐसे है जहां 18 मई से जल्द ही लॉकडाउन के अगले चरण के दौरान कड़े प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना है। इन 30 नगरपालिका क्षेत्रों में लॉकडाउन में नियमों को और ज्यादा कड़े करने का एकमात्र कारण यह है कि इन शहरों में कोरोना संक्रिमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इनमें से अधिकतर शहरों में कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जो अभी भी बहुत सारे कन्टेनमेंट जोन या रेड जोन में है। हालांकि कुछ कन्टेनमेंट या रेड जोन वाले इलाके ऐसे भी हैं जहाँ पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक भी नया मामले सामने नहीं आये हैं, लेकिन कुछ रेड जोन वाले इलाकों में अभी भी कोरोना संक्रिमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मेट्रो शहर मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में भारत के लगभग 80% कोरोना वायरस मामले हैं। इसलिए गृह मंत्रालय लॉकडाउन 4.0 के नियमों के तहत अधिकतम प्रतिबंध इन्ही 30 शहरों में लगाने वाली है। लॉकडाउन का तीसरा दौर 4 मई से शुरू हुआ था और आज रात आधी रात को यानी 12 बजे लॉकडाउन 3.0 समाप्त हो जाएगा जबकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत निश्चित है।

देश के इन 30 शहरों में ग्रह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के दौरान अधिकतम प्रतिबंध होंगे।

महाराष्ट्र
1- बृहनमुंबई
2- थाने
3- पुणे
4- सोलापुर
5- नासिक
6- औरंगाबाद
7- पालघर

तमिलनाडु
8- ग्रेटर चेन्नई
9- तिरुवल्लुर
10- कुड्डालोर
11- चेंगलपट्टू
12- अरियालुर
13- विल्लुपुरम

गुजरात
14- अहमदाबाद
15- सूरत
15- वडोदरा

ओडिशा
16- बरहमपुर

राजस्थान
17- जयपुर
18- जोधपुर
19- उदयपुर

पश्चिम बंगाल
20- कलकत्ता
21- होवरह

मध्यप्रदेश
23- इंदौर
24- भोपाल

उत्तरप्रदेश
25- आगरा
26- मेरठ

तेलंगाना
27- ग्रेटर हैदराबाद

आंध्रप्रदेश
28- कुर्नूल

पंजाब
29- अमृतसर

एनसीआर
30- दिल्ली

लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइन्स को केंद्र सरकार द्वारा कुछ इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है ताकि 54 दिनों से रुकी हुई आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सके। इसके साथ साथ उन नगरपालिका क्षेत्रों में प्रतिबंधों को जारी रखा है जहां कोविड-19 पॉजिटिव केसेस सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये 30 शहर जहां लॉकडाउन 4 का और भी अधिक सख्ताई से पालन होना है वो सभी शहर देश के 12 राज्यों में फैले हुए हैं। जबकि इनमें से एक-तिहाई शहर तो केवल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here