जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बताया जा रहा है की आतंकवादियों ने रविवार रात एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, और वहीं इस हमले में घायल उनकी 21 साल की बेटी रफिया ने भी सोमवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया। सायमा के पति लियाकत फयाज प्रादेशिक सेना में हैं और पुलवामा में ही तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली की, हमलावर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फयाज के 10 महीने के पोते को भी नही बक्शा और उसे जोर से जमीन पर पटक दिया। बताया जा रहा है की जब ये हमला हुआ तब सायमा के पति यहां नहीं थे।
इसके अलावा आतंकियों ने अवंतिपोरा स्थित हरिपरिगाम गांव में अधिकारी के घर पर हमला किया, और इस आतंकी हमले में आतंकियों ने एके-47 लहराते हुए पुलिस अफसर के घर का दरवाजा खटखटाया था, और उसके बाद जैसे ही फयाज ने दरवाजा खोला तो आतंकियों ने तुरंत उसके ऊपर फायरिंग की बौछार कर दी, और उसके बाद मां बाप को बचाने दौड़ी उनकी बेटी रफिया को भी आतंकियों ने गोलियों से वार कर दिया। ALSO READ THIS:18 की उम्र में पति ने छोड़ा,परिजनों ने घर से निकाला, 6 माह के बच्चे को लेकर नींबू पानी बेचा, आज बनी पुलिस में सब इंस्पेक्टर
बताया जा रहा है की इस दौरान भट की बहू सायमा भी घर पर थीं, जो अपने बच्चे को खिला रही थीं, और उसके बाद आतंकियों ने उन दोनो को भी नही छोड़ा, उन्होंने बच्चे को जमीन पर पटक दिया और दोनों को लातें मारना शुरू कर दिया।बाद में सायमा ने बताया की मैंने उनसे जान की भीख मांगी लेकिन उन्होंने मेरे बच्चे को भी नहीं छोड़ा, और उसके ससुरालवालों की तरह कहीं उसे भी न गोली मार दें इस डर से उसने चीखने की हिम्मत नहीं हुई.
उसके बाद वो अपने बच्चे को उठाकर दूसरे कमरे में भागी गई, और घटना के बाद जब आतंकी चले गए तब जाकर मेरी चीख निकली और मैं जोर-जोर से रोने लगी। उसके बाद उसने पति को फोन किया, बताया जा रहा है की जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त उसके पति ड्यूटी पर थे। और जब वे घर पहुंचे तो, तो उन्होंने देखा की उनके माता पिता की मौत हो चुकी थी, छोटी बहन की सांसें चल रही थीं, जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने भी सोमवार को अस्पताल में दम तोड दिया।