10वीं पास अभियार्थियों के लिए सुनहरा मौका, आईटीबीपी द्वारा इतने पदों पर कांस्टेबल जीडी भर्ती नोटिफिकेशन जारी…

0
Itbp gd constable bharti recruitment 2021 on 65 posts salary upto 69100 rupees

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह आवेदन ऑनलाइन ही मांगे गए है। इस भर्ती के लिए कुछ समय पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी इन आवेदन को भरने के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 05 जुलाई से 2 सितंबर तक पर सकते है।

आयुसीमा:- अभियार्थी की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता:- अभियार्थी का 10वीं पास होना आवश्यक है। यदि अभियार्थी के पास स्‍पोर्ट्स क्‍वालिफिकेशन होना भी अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क:- आवेदन शुल्क की बात की जाए तो आरक्षित अभियार्थी एवं महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अनारक्षित पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है।

इस भर्ती में कुल 65 पद रिक्त हैं। साथ ही निम्नलिखित स्‍पोर्ट्स के स्‍पोर्ट्समैन आवेदन कर सकते है-
जिम्नास्टिक (पुरुष)
आइस हॉकी (पुरुष)
कुश्ती (पुरुष और महिला)
तीरंदाजी (पुरुष और महिला)
कबड्डी (पुरुष और महिला)
ताइक्वांडो (पुरुष और महिला)
बॉक्सिंग (पुरुष और महिला)
वुशु (पुरुष और महिला)
स्की (पुरुष और महिला)
कराटे (पुरुष और महिला)
जूडो (पुरुष और महिला)

चयन:- अभियार्थियों का चयन फिजिकल टेस्‍ट,डॉक्‍यूमेंटेशन और मेडिकल टेस्‍ट के आधार पर किया जायेगा।
सैलरी:- 7th Pay Commission के मुताबिक अभियार्थी को 21,700/- रुपये से 69,100/- रुपये के पे-स्‍केल की नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभियार्थी नोटिफिकेशन चैक कर सकते हैं।

READ ALSO: CDS बिपिन रावत का LAC दौरा, परखी सेना की तैयारियां, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here