दुखद खबर: जवानों को ले जा रहा ट्रक 600 फीट खाई में गिरा,कुमाऊं रेजिमेंट के 4 जवान शहीद..

0
in sikkim army truck fell in gorge nathu la gangtok road four army personnel lost their lives while two are injured

आपको बता दें की सिक्किम से एक दुखद खबर सामने आ रही है, बता दें की ये खबर सेना से जुड़ी है, जानकारी मिली है की सिक्किम में नाथू ला-गंगटोक रोड पर एक सड़क हादसे में कुमाऊं रेजीमेंट के 4 जवानों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब सेना का ट्रक 600 फीट खाई में गिरा गया। इस हादसे के बारे में एक अधिकारी ने बताया की यह हादसा भारत-चीन बॉर्डर के पास गंगटोक के सोमगो लेक और नाथुला को जोड़ने वाली न्यू जवाहर लाल नेहरू रोड पर हुआ।

दुखद खबर ये है की, ट्रक में 6 जवान सवार थे जो कुमाऊं रेजीमेंट गंगटोक की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया, फिर ट्रक 600 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक और दो अन्य जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से खबर आई की एक और जवान की मौत हो गई। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: नशे की हालत में पर्यटकों ने गरीब चायवाले की पिटाई की, स्थानीय लोगों ने सिखाया सबक…

उसके बाद सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और तीन जवानों को गंगटोक स्थित एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रेफर कर दिया गया, वहां से खबर आई की अब एक और अन्य जवान की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है की मौसम खराब था। हालांकि ये हादसा कैसे हुआ अभी इसकी पूरी जांच नहीं हुई है। और आज उत्तराखंड ने अपने चार होनहार जवानों को को दिया है। इस मामले से जुड़ी जानकारी हम आपको पहुंचाते रहेंगे।

ALSO READ THIS:श्रीनगर में एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, दो AK राइफल भी बरामद की….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here