उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां एक बोलेरो कार का ऐक्सिडेंट के चलते लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि 3 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया। अभी भी दो घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
खबर है कि यह घटना सोमवार शाम को 8 बजे के करीब हुई। दरअसल एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी बस्ती से बांसी की ओर जा रही थी। इस बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे खड़े एक ट्रक में जाकर घुस गई। वहां तुरंत चीख पुकार मच गई। जिसे सुन आसपास के लोग भी दौड़े चले आए। उन्होंने किसी तरह घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बांसी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। घायलों में दो लोगों को हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बता दें, इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार जितने भी लोग थे खेसरहा और मिठवल के निवासी बताए जा रहे है। हालांकि अब तक मृतकों के नाम पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
READ ALSO: उत्तराखण्ड: 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया इंस्पेक्टर, हुआ गिरफ्तार, देखिए..