उत्तराखण्ड: घायल बच्चे के लिए फरिश्ता बने मुख्यमंत्री धामी, अपने हेलीकॉप्टर से कराया रेस्क्यू, देखिए..

0
cm pushkar singh dhami rescued the child injured in the accident with his helicopter

उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना पद संभालने के बाद दो बड़े अहम फैसले लिए, एक तो सरकार जल्द ही 22 हजार पदों पर भर्ती निकलेगी साथ ही उनकी सरकार एक साल की आयु सीमा पर छूट भी देगी, इस खबर से प्रदेश के बरोजगार युवाओं को बेहद लाभ होगा। और अब आपको बता दें की, अभी अभी खबर सामने आई है की रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था, बच्चे का नाम हर्षित बताया जा रहा है, जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

बच्चे को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन और बच्चे के परिजनों के लिए बड़ी समस्या थी की इतनी जल्दी वो बच्चे को कैसे लेके जायेंगे। वहीं, जब इसकी खबर सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत अपना हेलीकॉप्टर श्रीनगर भिजवाया, उसके वहां से बच्चे को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, अभी बच्चे को एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है की, रुद्रप्रयाग में एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई थी, इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत समेत 5 साल का हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत मेंं बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। वहीं, बच्चे की हालत बहुत नाजुक थी जिसे देखते हुए उसे राज्य सरकार के हेलीकाॅप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया।

बता दें की एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार सिर की चोट की वजह से गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय हर्षित की हालत नाजुक बनी हुई है, अभी बच्चे को एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। आगे की जानकारी हम आप तक देते रहेंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर समय पर आने से बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ALSO READ THIS:में शादी करके करके फस गया हूं, CISF जवान ने पत्नी को उतारा मौत के घाट और खुद भी कर लिए सुसाइड, सुसाइड नोट में बताई इसकी वजह..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here