मैदान में घास काट रही 20 वर्षीय युवती को प्लेन में मारी जोरदार टक्कर और फिर..

0
20 year old girl hit by plane when she was cutting grass near airfield in canada

कनाडा के क्यूबेक में एक प्लेन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह घटना क्यूबेक में सेंट-एस्प्रिट एयरफील्ड के पास हुई। बताया जा रहा है कि युवती रनवे के पास मैदान में ट्रैक्टर से घास काट रही थी। इस दौरान एक प्लेन लैंड हो रहा था जिसकी टक्कर सीधे ट्रैक्टर से जाकर हुई। घटना में युवती की मौत हो गई जबकि प्लेन का पायलट भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बता दें, इस हादसे में युवती और प्लेन का पायलट दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। द ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ऑफ कनाडा को इस मामले की जांच सौंप दी गई है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को संदेह है कि या तो प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी आई थी या फिर प्लेन का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था।

READ ALSO: सेना के 2 जवान कारगिल और अनंतनाग से गिरफ्तार, अब तक ISI को भेज चुके है 900 से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज.

READ ALSO: उत्तराखण्ड: वन दरोगा की परीक्षा तिथि घोषित,16 जुलाई को होगी परीक्षा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here