दक्षिण कश्मीर में दो अलग अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकी ढेर कर डाले। इनमें से दो आतंकी पुलवामा के पुछल इलाके में मारे गए जबकि अन्य दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ढेर कर डाला। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुछल इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद 55RR और सीआरपीएफ की टीमों ने मिलकर एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने इलाके में जाकर आतंकियों को घेर लिया। फिर उन्हे सरेंडर करने का मौका भी दिया गया लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में 2 आतंकी मारे गए। वहीं दूसरा ऑपरेशन कुलगाम में चलाया गया जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इस साल अब तक मारे गए आतंकियों की संख्या 71 पहुंच गई है।
READ ALSO: उत्तराखण्ड: वन दरोगा की परीक्षा तिथि घोषित,16 जुलाई को होगी परीक्षा..