बड़ी खबर: इस देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या, पत्नी को भी मारी गोली..

0
president of haiti assassinated by unknown sharp shooters in his house
हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस (Jovenel Moise Assassination) तस्वीर- ट्विटर.

आपको बता दें की हैती के राष्ट्रपति Jovenel Moïse की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर में घुसकर हमला किया गया, साथ ही उनकी पत्नी को भी गोली मारी। हैती के इंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। हाल के महीनों में राजधानी में समूहों के बीच हिंसा बढ़ने से देश में तनाव का माहौल बना हुआ था

PM ने बताया, कुछ अज्ञात लोग, जिनमें से कुछ स्पैनिशन में बात कर रहे थे, उन्होंने राष्ट्रपति के निवास पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की पत्नी को भी गोली लगी लेकिन उनकी जान अभी खतरे से बाहर है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग मोइस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ALSO READ THIS:चालान काटते समय ट्रैफिक पुलिसवाले ने BMW मालिक से कही ऐसी बात, सुनकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात है’….

अंतरिम पीएम ने हमले की कड़े शब्दों की निंदा की।इसके साथ ही उन्होंने लोगों को शांत रहने की अपील की हैं। जोसेफ ने कहा कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं।उन्होंने आगे कहा की लोकतंत्र और गणतंत्र की जीत होगी। वहीं, इस घटना से देश के सभी लोग हैरान हैं।

ALSO READ THIS:दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, इस साल मारे गए आतंकियों की संख्या 71 पहुंची…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here