सेना के पूर्व जवान सौरव पर आरोप पत्र दाखिल, देश की सुरक्षा की जानकारी ISI को कराई थी मुहैया..

0
Chargesheet filed against former army jawan Saurav, information about country's security was provided to ISI

मंगलवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को जासूसी से सेना के दस्तावेज भेजने के आरोपी सेना के पूर्व जवान के खिलाफ NIA ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही विभिन्न धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज भी कर दिया है। वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है की, सूचनाओं के बदले फंड देने वाले ISI एजेंट के खिलाफ भी आरोप तय कर दिया गया है। बता दें की पिछले साल सेना की गोपनीय जानकारियां लीक होने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा छानबीन की तो, पता चला की आर्मी में सिग्नल मैन पद पर तैनात रह चुके सौरभ शर्मा का नाम है।

वहीं, जांच में यह भी पता चला कि चिकित्सकीय करणों से सौरभ ने नौकरी छोड़ी, जिसके बाद वे ISI महिला हैंडलर के संपर्क में है। बता दें की इस मामले की सुनवाई NIA की विशेष अदालत कर रही है।जानकारी में पता चला की नेहा शर्मा बनकर उसने सौरभ को फसाया और फिर उससे सेना के खुफिया रास्तों, रेडार और साथ ही सेना के उपकरणों की जानकारियां हासिल करती रही। ALSO READ THIS:

इसके साथ ही यह पता चला कि सौरभ को सूचनाएं लीक करने के लिए हर माह पाकिस्तान से रुपये आते थे और यह पैसे उसके नही बल्कि उसकी पत्नी पूजा के खाते में आते थे। और जब उसकी पत्नी पूजा के बैंक खातों की जांच में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन पाया गया, तो पता चला कि सौरभ को यह रुपये ISI एजेंट गुजरात के गोधरा निवासी अनस याकूब गितेली के जरिये पहुचाये जा रहे थे। ALSO READ THIS:

फिर वहीं, इसके बाद इस साल 8 जनवरी 2021 को लखनऊ गोमतीनगर स्थित ATS थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद 11 जनवरी को पुलिस ने सौरभ को मेरठ और गितेली को गोधरा से गिरफ्तार किया था।वहीं अब पूर्व सैनिक सौरभ पर आईपीसी की धारा 123, 201, 120बी, शासकीय गोपनीय अधिनियम की धारा 3 व 5 और विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम की धारा 18 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। वहीं, इसके अलावा ISI एजेंट अनस याकूब गितैली को आईपीसी की धारा 123, 201, 120बी, शासकीय गोपनीय अधिनियम की धारा 9 व विधि विरुद्ध क्रियाक्लाप अधिनियम की धारा 17 व 18 के तहत आरोप तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here