वक्त के साथ फैशन में बदलाव आना आम बात है। अब चाहे वह कपड़े हो या जेवर। देश में आज भी शादियां पुरानी परंपराओं के साथ धूमधाम से की जाती है। लेकिन फिर भी हमें शादियों में कुछ नयापन देखने को जरूर मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन गोलगप्पे से बने जेवर पहने हुए नजर आती है। ऐसा लग रहा कि दुल्हन गोलगप्पे की बहुत बड़ी दीवानी है। इसलिए परिजनों ने गोलगप्पे का हार और ताज बनाकर उसकी शादी के पल को और खास बना दिया।
दरअसल इंस्टाग्राम पर arthibalajimakeoverstyles नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। लोगों को दुल्हन की यह इंस्टाग्राम रील काफी पसंद आ रही है। इसलिए अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो में एक साउथ इंडियन ब्राइड गोलगप्पे से बने जेवर पहने नजर आती है।
आप देख सकते हैं कि किस तरह परिजन दुल्हन के सिर पर गोलगप्पों से बना ताज पहनाते हैं। जिसे पहनते ही दुल्हन के चेहरे की प्यारी सी हंसी देखने लायक है। इतना ही नहीं दुल्हन के हाथ में भी गोलगप्पे से बना ब्रेसलेट लगा हुआ है। और उसके सामने गोलगप्पे से भरी थाली रखी हुई दिखाई देती है। फिलहाल यह पता लगाना मुश्किल है कि गोलगप्पे से बने जेवर पहनना एक रिवाज़ है या फिर दुल्हन की खुशी के लिए परिजनों ने ऐसा किया।
View this post on Instagram