प्रदेश वासियों को यह बात अच्छे से पता है कि बहुत समय पहले से भू कानून की मांग की जा रही थी,लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।लेकिन जैसे ही उत्तराखंड के सीएम बदले है अब इस बात की मांग बढ़ गई है।युवा जोरो शोरो से भू क़ानून को लेकर सोशल मीडिया द्वारा सरकार तक अपनी बात मनवाने का प्रयास कर रहे हैं।अलग अलग प्लेटफॉर्म में अलग अलग तरह से मांग की जा रही है।
उनके इन प्रयासों का फल उन्हे शायद अब मिल सकता है।क्योंकि लगता है कि युवाओं की यह आवाज मुख्यमंत्री तक अब पहुंच चुकी है,और जल्द ही वे इस विषय में अपना बड़ा फैसला सुनाने वाले है।उन्होंने खुद यह बात कही है। हम आपको बता दें कि यह मांग उत्तराखंड , अलग राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से शुरू हुई थी।लेकिन उस समय से अब तक यह मांग राजनीति की गलियों में गुम हो कर रह गई थी,लेकिन अब युवाओं में फिर से इस मांग को लेकर जोश और उत्साह भरा हुआ है। ALSO READ THIS:कलयुगी मां: बेटी हुई तो कंबल में लपेटकर जिंदा दफनाया, पड़ोसियों की मदद से बची मासूम की जान, पढ़िए पूरी खबर…
हर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उत्तराखंड मांगे भू कानून नामक हैशटैग बहुत चर्चा में बना हुआ है।अब यह पहला मुद्दा है जो युवा राजनीति दलगत को अलग रख सभी, अपनी मांग के लिए एक हुए है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी प्रदेश के युवाओं से बहुत सी अपेक्षाएं है,और उन्हे यह बात मीडिया को बताई कि वे इस मांग को लेकर काफी गंभीर है।यह मांग बहुत से दृष्टिकोण के विषय से बहुत महत्वपूर्ण है।उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय में वह कैबिनेट संग बैठक कर इसपर जल्द ही फैसला लेंगे।
ALSO READ THIS:हरिद्वार: शादी के मंडप से दूल्हे को ले भागी प्रेमिका, जिसके बाद दूल्हे के भाई को करनी पड़ी अपनी भाभी से शादी..