उत्तराखण्ड: मकान पर मलबा गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत..

0
3 death due to falling debris on the house

बागेश्वर: बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां कपकोट तहसील के सुमगढ़ इलाके के सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में तेज बारिश से मकान पर मलबा गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत। बताया जा रहा है की कल कपकोट इलाके में 45mm बारिश दर्ज की गई है। रास्ता बंद होने के कारण अभी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है, ग्रामीणों की मदद से लोगों ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।

वहीं, बताया जा रहा है की मरने वालों में पति-पत्नी समेत उनका एक बेटा है, जब वो तीनो सो रहे थे तब ये हादसा हुआ। वहीं, एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद ही इस घटना की पूरी जानकारी मिल सकेगी, अभी रास्ता बंद है तो एसडीआरएफ की टीम नही पहुंच पाई है। वहीं, मलबे में परिवार के पालतू पशु भी दबे हुए हैं, जिनकी संख्या का अभी पता नही चल पाया है। ALSO READ THIS:हरिद्वार: शादी के मंडप से दूल्हे को ले भागी प्रेमिका, जिसके बाद दूल्हे के भाई को करनी पड़ी अपनी भाभी से शादी..

जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के अंतरगत आने वाले सुमगढ़ ऐठाण गांव के अठाबड़ तोक में रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह के मकान के पीछे दोनो दिन शनिवार-रविवार आधी रात को अचानक बहुत ज्यादा भूस्खलन हो गया जिसके बाद, भारी मात्रा में मलबा मकान पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमे गोविंद सिंह उनकी पत्नी खष्टी देवी और बेटा हिमांशु सिंह शामिल है। बताया जा रहा है की वो लोग सोए थे, और तभी अचानक से मलबा मकान पर गिरा, और इसके साथ ही मलबा पास के गौशाला में जानवरों के ऊपर भी गिर गया, मलबे में जानवरों की संख्या कितनी है अभी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है।

ALSO READ THIS:कलयुगी मां: बेटी हुई तो कंबल में लपेटकर जिंदा दफनाया, पड़ोसियों की मदद से बची मासूम की जान, पढ़िए पूरी खबर…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here