बेटी की जान बचाने के लिए Shark से भिड़ गया पिता, तब तक बरसाए मुक्के जब तक पैर छोड़कर भाग नहीं गई..

0
Father punched shark face again and again to prevent daughter from shark attack

अमेरिका के बीचों (Beach) पर शार्क द्वारा इंसानों पर हमले आम बात है। शार्क हमले में उत्तरी कैलोरीना की रहने वाली 21 वर्षीय paige winter को अपनी टांग गवानी पड़ी। यदि Paige के पिता उस समय वहां नहीं होते तो शायद उसकी जान नहीं बच पाती। क्यूंकि paige के पिता शार्क से तब तक लड़ते रहे जब तक शार्क ने उनकी बेटी को नहीं छोड़ा।

दरअसल paige अपने पिता चार्ली और अपनी बेस्ट फ्रैंड के साथ उत्तरी कैरोलिना के एक बीच में घूमने गई थी। दिन रविवार का था। तीनों लहरों के बीच मस्ती करने चले गए। इस दौरान कोई Paige का पैर खींचने लगा। शुरुआत में उसे लगा कि यह उसके पिता कर रहे हैं। लेकिन कुछ ही देर में उसे महसूस हुआ कि उसपर शार्क ने अटैक किया है। तब तक शार्क उसके पैरों को बुरी तरह काट चुका था। बेटी को पानी में छटपटाती देख पिता चार्ली ने पानी में डुबकी लगाई। शार्क को देखते ही उन्होंने शार्क पर पानी के नीचे ही मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। आखिरकार शार्क को हार मानकर वहां से भागना पड़ा और paige की जान बच गई।

इस हमले में paige का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा लग रहा था कि मानों उसका पैर किसी काटने वाली मशीन में डाला गया हो। शार्क हमले में paige का काफी खून बह चुका था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी जान तो बचा ली लेकिन उसकी टांग नहीं बचा पाए। नेशनल ज्योग्राफिक की शार्कफेस्ट सीरीज में paige ने अपने साथ घटित इस भयानक हादसे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “यह साल 2019 की घटना है। उस दौरान अगर मेरे साथ पिता नहीं होते तो शायद आज में जिंदा नहीं होती।

READ ALSO: पत्नी का चल रहा था अफेयर, शक होने पर पति ने घर में लगवा दिए CCTV और फिर हुआ कुछ ऐसा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here