AAP की महिला प्रवक्ता ने उत्तराखंड की आम जनता की तुलना होटलों के बाहर खड़े कुत्तों से कर दी, देखिए वीडियो..

0
aap uttarakhand spokesperson uma sisodiya compares uttarakhand people to a stray dog in a video

आपको बता दें की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 2022 में अपना दबदबा बनाने में जुटी हैं। बीते रविवार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड आए थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा की उत्तराखण्ड में कहा की अगर उनकी सरकार बनती है तो वो बिजली काम करेंगे इसके साथ ही अन्य बड़े बड़े वादे किए, लेकिन असल में उत्तराखण्ड के लोगों के बारे में आम आदमी पार्टी के नेता क्या सोचते हैं, AAP की उत्तराखण्ड प्रवक्ता उमा सिसोदिया का बयान सुन लें। आखिर वो क्या सोचती है उत्तराखण्ड के बारे में। बता दूं की इन्होंने उत्तराखण्ड की आम जनता की तुलना होटलों के बाहर खड़े कुत्तों से कर दी। जो बार-बार लतियाये जाने के बाद भी रोटी के टुकड़ों की आस में वहीं वहीं रहते हैं।

वहीं महिला प्रवक्ता उमा का बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सभी लोग उमा सिसोदिया को खूब सुना रहे हैं। वहीं, ऐसे बयान पर आप उत्तराखण्ड में आने का सपना नहीं देख सकती है। एक तरफ सीएम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं दूसरी तरफ आप नेता के ऐसे बयान सामने आते हैं। वहीं, आप प्रवक्ता उमा ने फ्री बिजली के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान कहा कि वह बहुत कड़वी बात कहना नहीं चाहतीं, क्योंकि इससे वह खुद भी हर्ट होती हैं। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: खुलेआम दारू पार्टी कर रहे थे पर्यटक, स्थानीय लोगों ने सिखाया सबको सबक..देखिए वीडियो..

उन्होंने कहा की जबकि वर्तमान में उत्तराखण्ड की जनता की हालत भी ऐसी ही है। साथ ही उन्होंने कहा की बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उत्तराखण्ड के लोगों की जरूरतें पूरी नहीं कर पाएं हैं।वहीं उमा जब ये बयान दे रही थी तब बीजेपी और कांग्रेस के किसी भी नेता ने अपनी बात नही रखी, हालांकि जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों के अंदर आप के लिए गुस्सा दिखा।

साथ ही लोगों ने नसीहत दी की उत्तराखण्ड के बारे में सोच समझ कर बोले। वहीं खूब खरी खोटी भी सुनाई। आप महिला उमा का उत्तराखण्ड के बारे में ये सब कहना सच में ही शर्मशार है। वहीं, एक तरफ आप 2022 में अपना उत्तराखण्ड बनाने का सपना देख रही है, और ऊपर से ये बयान भी दे रही है। महिला का ये बयान आप के लिए मुसीबत बन सकता है। ALSO READ THIS:यहां नौकरी से निकाला तो, कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, देखें फोटो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here