नोएडा के बीरमपुर गांव में मोरनी के अंडे चोरी करने के बाद आमलेट बनाकर खाने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक खाली प्लॉट में मोरनी ने 4 अंडे दे रखे थे। मंगलवार सुबह किसी ने अंडों को चोरी कर लिया। जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। फिलहाल पुलिस ने अंडों के छिलकों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है।
गांव के एक बच्चे ने बताया कि उसने 4 लोगों को मोरनी के अंडे ले जाते हुए देखा था। जब ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने कहा कि उन्होंने अंडों के आमलेट बनाकर खा लिए हैं। इसके बाद आरोपियों ने ग्रामीणों को धमकाकर वहां से भगा दिया। फिर गांव वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी के घर पहुंचकर अंडों के छिलके जमा किए और उन्हें फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिए।
पुलिस ने बताया कि यदि आरोप सही साबित हुए तो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को 7 साल तक की जेल भी हो सकती है। दरअसल मंगलवार की सुबह मोरनी खाना ढूंढने गई हुई थी। वापस आने पर उसके अंडे गायब थे। वह विचलित होकर इधर उधर भटकने लगी। मोरनी को इस हाल में देख ग्रामीणों ने जांच की तो सामने आया कि उसके अंडे गायब है। तब एक बच्चे ने बताया कि 4 लोग उसके अंडे चुराकर ले गए। मामले की जांच जारी है।
READ ALSO: यहां अल्लाहू अकबर कहकर 22 निहत्थे सैनिकों को गोलियों से भूना, देखिए वीडियो..