राजस्थान के नागौर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिले के भादवा गांव में रहने वाले 42 वर्षीय पुरखाराम साल में 300 दिन सोते हैं। यहां तक कि उनका खाने से लेकर नहाने तक, सारे काम सोते हुए ही होता है। दरअसल पुरखाराम एक्सिस हायपरसोम्निया नामक एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में उन्हें नींद बहुत आती है। गांव के लोग उन्हें कुंभकरण कहकर भी बुलाते हैं। जब वह एक बार सो जाते हैं तो 25 दिनों तक नहीं उठते। खबर है कि 19 साल की उम्र से पुरखाराम इस बीमारी से ग्रसित है।
पेशे से परखुराम एक किराना दुकान चलाते है। लेकिन वह इतना सोते हैं कि महीने में केवल 6 दिन ही दुकान खोल पाते हैं। परिजनों ने बताया कि शुरुआत में वह 5 से 7 दिन सोते थे। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया उनके सोने के दिन भी बढ़ने लगे। अब तो हालात यूं है कि यदि उन्हें कोई उठाए ना तो वह 25 दिनों तक भी नहीं उठते। डॉक्टरों के अनुसार यह बीमारी एक दुर्लभ बीमारी है। सिर में पुराना ट्यूमर और हेड इंजरी के कारण भी यह बीमारी है सकती है।
पुरखाराम ने बताया कि जब उन्हें नींद आने वाली होती है तक एक दिन पहले ही उनके सिर में दर्द होना शुरू हो जाता है। सोने के बाद वह खुद को उठाने की बहुत कोशिश करते है लेकिन कामयाब नहीं हो पाते। नींद में ही परिजन उसे खाना खिलाते है तथा नहलाते भी हैं। पुरखाराम के अनुसार वह इस बीमारी के अलावा और किसी भी अन्य बीमारी से ग्रसित नहीं है।