भीलवाड़ा: मंगलवार को बिजौलियां थाना क्षेत्र के मंडोल बांध के पास से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक जीप पलटने से आर्म्ड कोर लेफ्टिनेंट सिद्धू की मौत हो गई। वहीं, सूचना मिलते पर बिजौलिया थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक का शव बिजौलिया सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वहीं, इस घटना के बारे में बिजौलिया थाना अधिकारी ने कहा कि मृतक लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह सिद्धू चंडीगढ़ में रहते हैं। सिद्धू 6 माह से आर्म्ड कोर यूनिट में तैनात थे।बताया जा रहा है की वो सवालजीप से कोटा से बिजौलिया की तरफ आ रहे थे, जिसके बाद वहां मंडोल बांध के पास से अचानक उनकी जीप पलट गई, जिससे कारण आर्म्ड कोर लेफ्टिनेंट सिद्धू को सिर में गंभीर चोटे आई और सिद्धू घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत बिजौलिया राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया।
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके बाद आर्मी के अधिकारियों के बिजौलियां पहुंचने पर अपनी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर उनके शव को कोटा से विमान के द्वारा चंडीगढ़ ले जाया जाएगा। ALSO READ THIS:सेना के जवान को बिना दुल्हन के आना पड़ा वापस, इस बात पर टूट गई जवान की शादी..
ALSO READ THIS:देश से गद्दारी, आर्मी को सब्जी सप्लाई करने वाला शक्श निकला ISI का जासूस, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार…