सेना के ऑफिसर और सिटी मजिस्ट्रेट ने करी अनोखी शादी, पूरे देश में ही रही चर्चा, देखिए…

0
dhar city magistrate and army major get married in just rs 500
Photo: ANI

आज हम आपको एक अच्छी खबर बताते हैं जिसे आप कुछ अहम बातें सिख सकते हैं। आपको बात दें की मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सेना अफसर और सिटी मजिस्ट्रेट ने सिर्फ 500 रुपए में शादी करके बड़ी मिसाल पेश की है। बात दें ये खासकर उन लोगों के लिए है जो शादी में लाखों का खर्चा करते हैं, लेकिन इस शादी ने सभी की सामने एक मिसाल कायम कर दी। बात दें की न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक धार सिटी मजिस्ट्रेट और सेना के एक मेजर ने बिना किसी बैंड बाजा बारात के केवल और केवल 500 रुपए खर्च कर कोर्ट में शादी कि, साथ ही लोगों को बहुत बड़ी सिख दे गए।

शिवांगी जोशी सिटी मजिस्ट्रेट हैं और वहीं दूल्हा अनिकेत चतुर्वेदी भारतीय सेना में मेजर पद पर नियुक्त हैं।दोनों के पास सरकारी नौकरी और एक अच्छी पोस्ट पर होने के बावजूद भी लोगों को एक अच्छा संदेश देने के लिए कोर्ट से शादी की। बताया जा रहा है कि दोनों भोपाल के रहने वाले हैं, और उनकी शादी दो साल पहले तय हुई थी, लेकिन इस महामारी के कारण कई बार टाल दी गई, जिसके बाद उन्होंने शादी के दौरान बेफिजूल खर्चे को रोकने के लिए समाज को संदेश देने के लिए बिना बैंड बाजे की शादी का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने धार में कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया और कोर्ट में 500 रुपए जमा कर सोमवार को शादी कर ली।

वहीं, शादी में परिवार के कुछ सदस्य, कर्मचारी और धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह मौजूद थे। शादी के बाद दोनो ने कहा कि विवाह में फालतू खर्च न केवल लड़की के परिवार पर बोझ डालता है बल्कि पैसे का दुरुपयोग भी करता है, इसलिए उन्होंने बिना बैंड बाजे के कोर्ट में 500 रुपए देकर शादी की, और समझ को इतना बड़ा संदेश दे बैठे। हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो शादी में दहेज लेने की ओढ़ में रहते हैं, उन्हे जितना दहेज दो उतना कम ही होता है।वहीं इस खबर से उन्हें भी सीखना चाहिए, और अपने जीवन में अपनाना चाहिए। ALSO READ THIS:रक्षामंत्री को मानव बम से उड़ाने की और UP को दहलाने की थी साजिश, ऐसे पकड़े गए आतंकी..

ALSO READ THIS:यहां पैराशूट नही खुलने पर 15 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा सेना का जवान,उसके बाद जो हुआ वो अविश्वशनीय था..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here