नोएडा के गौतबुद्धनगर में एक चूहे ने पुलिस वालों के पसीने छुड़ा दिए। घटना नगर के दनकौर कस्बे के एक बैंक की है। दरअसल यहां एक चूहा बैंक के सिक्योरिटी रूम में घुस गया था। फिर पुलिस को बैंक से एक ऑटोमैटिक कॉल पहुंची जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्हें लगा बैंक में चोर घुस आए हैं।
जैसे ही पुलिस को ऑटोमैटिक कॉल के जरिए सूचना मिली कि बैंक में चोर घुस आए हैं। उन्होंने तुरंत बैंक की घेराबंदी शुरू कर दी। इसके साथ साथ बैंक के अधिकारियों को भी सूचना दी गई कि बैंक में चोर घुस आए हैं। चोरी की खबर सुनकर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिक्योरिटी रूम का दरवाजा खोला। अंदर जाकर जब पुलिस और अधिकारियों ने देखा तो वहां सब कुछ सामान्य था। कोई चोरी नहीं हुई थी।
जांच करने पर पता चला कि ऑटोमैटिक कॉल वाली मशीन में एक चूहा घुसा हुआ था। फिर चूहे को किसी तरह बैंक से बाहर निकाला गया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल चोरी की खबर सुनकर पुलिस में हड़कंप इसलिए मच गया क्यूंकि एक दिन पहले मंगलवार की शाम को बिलासपुर कस्बे से चोरी की एक खबर सामने आई थी। यहां के एक एटीएम से चोर 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे।
READ ALSO: रक्षामंत्री को मानव बम से उड़ाने की और UP को दहलाने की थी साजिश, ऐसे पकड़े गए आतंकी..