पुलिस से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही दौड़ाने लगा लग्ज़री कार, जानिए फिर क्या हुआ….

0
Man drives luxury car in railway track to escape from police

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है।ऐसी ही एक वीडियो ब्रिटेन से वायरल हो रही है। यहां वीडियो हर्टफोर्डशायर के चेशंट की है। दरहसल वहां के लोगों ने एक लग्जरी कार को सड़क की बजाय रेलवे ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा। और सभी इसको देख के बिल्कुल हैरान हो गए। दरअसल इस कार के ड्राइवर को जब एक महिला और एक पुरुष पुलिस अधिकारी ने रोकना चाहा और ड्राइवर को बाहर निकलने को कहा गया तो ड्राइवर उनके हाथों से निकलना चाहा और गाड़ी चलकर भागने लगा। उसने सामने सड़क नहीं रेलवे ट्रैक थी, जिस पर वह गाड़ी चलाकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

इस घटना के दौरान दो पुलिसवाले भी घायल हुए। वाइरल होती हुई इस वीडियो में दिखाया गया है कि पहले महिला अधिकारी हाथ में डंडा लिए ड्राइवर को कार से बाहर निकलने को कह रही है। साथ ही यह बात पुरुष अधिकारी ने भी कही लेकिन ड्राइवर ने उसी समय दोनो पुलिस अधिकारी को चोट पहुंचाई और गाड़ी के साथ वहां से भागने की कोशिश की। उस समय गाड़ी का दरवाजा भी खुला था, तो गाड़ी पुरुष सिपाही को आगे तक घसीटती हुई चली गई। वहीं सड़क न होते हुए ड्राइवर ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए रेलवे लाइन पर ले गया और वहां, बहुत तेज गति से अपनी कार ट्रैक पर दौड़ाने लगा। कार पटरी पर फिसल रही थी साथ ही धुंआ भी छोड़ रही थी।यह सब स्टेशन के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।

इसके बाद चालक ने आखिर में चेशंट और वाल्थम क्रॉस स्टेशनों के बीच पटरियों को छोड़ ही दिया। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरू में उन्हे कहीं से यह सूचना मिली थी कि एक चोरी की गई कार को एसेक्स से काउंटी ले जाया गया। यह भी बताया गया कि कार चालक को रोकने के लिए एक दमकलकर्मी, कम से कम 10 पुलिस कारें और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद थी। साथ ही अब पुलिस ने जनता और मोटर चालकों को रोकने के लिए एक घेरा बनाया ।

READ ALSO: नशेड़ी बंदर: दुकान में बैठकर शराब पीने लगा बंदर, आप भी देखें यह viral वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here