इंस्टाग्राम पर reels बनाने का था शौक, मॉडल बनने के लिए घर से मुंबई भागी 10वीं छात्र, कोटा में इस हाल में मिली….

0
Instagram addicted shimla girl left home to become model caught from kota railway station

हिमाचल प्रदेश के शिमला से 10वीं की छात्र घर से भागकर मुंबई जा रही थी। इस दौरान राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया। नाबालिग लड़की को instagram पर विडियोज और दोस्त बनाने का शौक था। इसी बात पर उसकी मां ने उसे डांट दिया जिससे नाराज़ होकर वह मुंबई के लिए रवाना हो गई। फिलहाल शुक्रवार को कोटा पुलिस ने नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

दरअसल जब किशोरी वीडियो बनाती थी तो उसकी मां अक्सर उसे इस बात पर डांट देती थी। किशोरी को मॉडल बनने का शौक था। मां की डांट से नाराज होकर 13 जुलाई को वह शिमला से बस पकड़कर दिल्ली आ गई। दिल्ली से ट्रेन के जरिए वह राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पहुंची। 14 जुलाई को कोटा रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर किशोरी ने मुंबई की टिकट मांगी। मुंबई में कहां जाना है किशोरी यह बता नहीं पा रही थी। शक होने पर इसकी जानकारी आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ ने तुरंत आकर किशोरी को पकड़ा और उससे पूछताछ की। तब पता चला कि वह घर से भागी है।

दरअसल किशोरी घर से 5000 रूपए लेकर भागी थी। कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचते पहुंचते उसके 3500 रूपए खर्च भी हो गए थे। बता दें, किशोरी के पिता शिमला में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। जबकि उसकी मां घर घर जाकर साफ सफाई करती है। 3 बहनों में किशोरी सबसे बड़ी है। आरपीएफ द्वारा किशोरी को पकड़ने के बाद उसे अस्थाई आश्रय बालिका ग्रह में भेजा गया। उधर शिमला में किशोरी के पिता ने भी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी थी। फिलहाल किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

सेना और देश से गद्दारी, 50 हजार रुपयों में बिक गया यह नायक, ISI को देता था सेना की गुप्त जानकारी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here