फर्जी दरोगा बनकर 2 साल से कर रहा था ट्रेन में वसूली, ऐसे खुली पोल और चढ़ गया GRP के हत्थे..

0
fake rpf inspector arrests at agra cantt railway station

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक बड़ी खबर सामने आई है , बताया जा रहा है की यहां रेलवे स्टेशन के बाहर से जीआरपी ने आरपीएफ के फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की, वह पुलिस की वर्दी में स्टेशन के बाहर लोगों को धमका रहा था, वहीं बताया जा रहा है की पुलिस की पूछताछ में बोला कि वर्दी पहनकर सफर करने पर कोई टिकट नहीं मांगता है, और इसी कारण वह वर्दी पहनकर सफर कर रहा था, ताकि वो पैसे न दे सके।

वहीं, इंस्पेक्टर आगरा कैंट संजय खरवार ने बताया कि शु्क्रवार को एसआई जीआरपी सुनील कुमार और आरपीएफ के एसआई जयराम यादव अपनी टीम के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जांच कर रहे थे, और तभी उन्हें जानकारी मिली कि आरपीएफ का दरोगा लोगों को धमका रहा था है, और फिर वहां पर पुलिस टीम पहुंची तो वहां पर एक युवक आरपीएफ की वर्दी में था। बताया जा रहा है की उसने आकाश मधुरिया की नेम प्लेट लगा रखी थी, वहीं पुलिस ने जब उस से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे रहा । ALSO READ THIS:सेना और देश से गद्दारी, 50 हजार रुपयों में बिक गया यह नायक, ISI को देता था सेना की गुप्त जानकारी…

उसके बाद पुलिस टीम उसे थाने ले आई। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है, और फिर उसने अपना नाम आकाश मधुरिया निवासी लक्ष्मीगंज, ग्वालियर बताया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि वह करीब दो साल से इसी तरह से ट्रेनों में वर्दी में यात्रियों से वसूली भी कर रहा था। और अब पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ALSO READ THIS:खुशखबरी: SSC GD कांस्टेबल के 25 हजार पदों पर आज से आवेदन शुरू, ये रही पूरी जानकारी और आवेदन लिंक..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here