मध्यप्रदेश के धार में एक युवक को सेना में नौकरी नहीं मिली तो उसने आत्महत्या कर डाली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी जो अब वायरल हो रही है। इस वीडियो से पता चला कि युवक सेना में भर्ती नहीं हो पाया इसलिए उसने अपनी ज़िन्दगी खत्म कर दी। वीडियो में युवक ने मुख्यमंत्री से रोजगार दिलाने की भी मांग की थी। इसके साथ साथ मृतक युवक ने मुख्यमंत्री को रोजगार के लिए एक पत्र भी लिखा था।
मृतक का नाम कुंदन बताया जा रहा है। वह धर के मनमानी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को कुंदन राजपूत नौकरी करने के लिए पीथमपुर गया। वहां कुंदन एक फैक्टरी में काम करने गया हुआ था। इस दौरान 10 जुलाई को परेशान होकर कुंदन ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ रखा था जिसे देखने से पता चला कि नौकरी नहीं मिलने के कारण वह परेशान रहता था। इसलिए उसने यह कदम उठाया।
अब जब सोशल मीडिया पर कुंदन की वीडियो वायरल हुई तो सामने आया कि उज्जैन में रहकर कुंदन पिछले 2 साल से सेना में भर्ती होने के लिए पढ़ाई कर रहा था। हालांकि कोरोना के कारण भर्ती नहीं निकली, जिसकी वजह से वह तनाव में चला गया। उसने रोजगार के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया। आखिर में थक हारकर कुंदन ने खुदकुशी कर ली।
READ ALSO: यहां सेना में भर्ती ना होने से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी जान…