मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोग इसकी चपेट में आ गए। गरीमत रही कि अब तक किसी की भी मौत की खबर सामने नहीं आई है। खेत में काम कर रहे 12 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 11 महिलाएं शामिल है। गांव के पास एक अन्य मजदूर भी आकाशीय बिजली के कारण घायल हो गया। जिसे मिलाकर कुल 13 लोग घायल हुए हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में कुल 13 लोग शामिल है। इनमें 11 महिलाएं और 2 पुरुष है। हालांकि एक मजदूर गाव के पास देवलदी में काम करते हुए बिजली की चपेट में आया था। तो वहीं बाकी 12 लोग खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। अच्छी बात यह है कि हादसे में किसी को भी ज्यादा नुक़सान नहीं हुआ है।
READ ALSO: श्रीनगर हादसे के बाद, मेरठ पहुचा शहीद जवान रोहित का पार्थिव शरीर।
READ ALSO: कानपुर में महिला के उपर बैठे पुलिस दारोगा की वायरल वीडियो की सच्चाई..