मथुरा- आप को बता दे कि 2016 में बबलू सिंह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा छेत्र के नौगांव सेक्ट की सीमा में तैनात थे कुछ आतंकवादी घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे, उनके साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गए। 15 जनवरी 2017 को सेना दिवस पर उन्हें उनके साहस और बलिदान के लिए सेना मैडल से समान्नित किया गया था। रविवार की सुबह शहीद बबलू सिंह के परिजन भौचक्का रह गए जब मथुरा पुलिस की दो टीमे उनके घर उनकी बेटी गरिमा का जन्मदिन मनाने के लिए गिफ्ट और केक लेकर उनके घर पहुंच गए।
शहीद के भाई ने बताया कि यह अनुभव बहुत ही आश्चर्य जनक था। उन्होंने कहा कि शहीद बबलू सिंह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे पांच साल पहले उनकी शहादत के वक्त उनकी बेटी महज़ 4 साल की थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गौरव ग्रोवर ने बताया की शहीद बबलू सिंह के बलिदान और वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी बेटी को पिता की कमी न महसूस हो। इसलिए उन्होंने शहीद के घर जा कर उनकी बेटी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाये दी। वही परिजनों ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह की बेटी गरिमा के जन्मदिन पर #मथुरापुलिस द्वारा घर जाकर वीर बेटी गरिमा चौधरी को गिफ्ट व केक भेंट कर हार्दिक बधाइयां दी जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice @dgpup @GroverGauravIPS @WeUttarPradesh pic.twitter.com/54GvauxbZJ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 18, 2021
READ ALSO: उत्तरकाशी: बादल फटने से दो महिलाओं समेत 3 वर्षीय मासूम की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
READ ALSO: स्टेज में दूल्हे ने किया दुल्हन का अपमान, वीडियो देख इंटरनेट पर भड़के लोग, आप भी देखें वीडियो…