अगर आपके पास भी है 1 रुपए का ये वाला सिक्का, तो आपको मिल सकते है 9 लाख रुपए, जाने कैसे…

0
This one rupee coin can make you earn 9 lakh rupees know the procedure

समय में बदलाव आते आते पुरानी चीजों की कीमत बढ़ जाती है। समय के साथ साथ वह चीज एंटीक न जाती है। जैसे पुराने सिक्के।यह तो सभी ने सुना होगा कि पैसे कभी खोटे नहीं होते।लेने देन के समय हमे अपने पैसों का ध्यान नहीं होता लेकिन कई बार हमारे पास ऐसे नोट या सिक्के मौजूद होते है जो बहुत कीमती होते है। आजकल बहुत से लोगों को यूनिक नोट एवं पुराने सिक्को की तलाश होती है। वे अपने कलेक्शन को बढ़ाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने को तैयार होते है। यह नोट और सिक्के उन्हे कई ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल जाते है।

आज हम आपको भी एक ऐसे ही सिक्के के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत लाखों में है। यह सिक्का सन 1918 का है। यह सिक्का एक ब्रिटिश कॉइन है जो भारत की आजादी से पहले जॉर्ज वी किंग एम्परर के समय का था।आज के समय में इस सिक्के की कीमत 9 लाख रुपए तक है। यह सिक्का ई-कॉमर्स और Quickr जैसी कई ऑनलाइन साइट्स पर बेचे जा रहे हैं। वैसे तो सिक्के की कीमत सेलर और बायर दोनो मिलकर तय करते है। लेकिन इस सिक्के की कीमत सच में ही आसमान छू रही है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत उच्च मांग है। ऐसे ही कई सिक्के है जिनका कुछ समय फल चलन बंद हो गया था, अब उन्ही सिक्को का मूल्य बहुत बढ़ चुका है। इस सिक्के के अलावा कई लोग महारानी विक्टोरिया के 1862 वाले सिक्कों का कलेक्शन करना भी पसंद करते है।

ऑनलाइन साइट में इस सिक्के की कीमत 1.5 लाख रुपये तक पहुंच गई।साथ ही वर्ष 1862 के समय का एक रुपये का चांदी का सिक्का भी इन दुर्लभ सिक्कों की श्रेणी में शामिल है। यदि अपके पास यह सिक्के मौजूद है तो आप भी इन एंटीक सिक्कों को बेच इनसे कई पैसे कमा सकते है। आपको केवल ई-कॉमर्स, Quickr जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को डाउनलोड करना होगा और उस पर ऑनलाइन विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मौजूद सिक्के की एक तस्वीर खींच उसे साइट में अपलोड करना होगा। जिस भी व्यक्ति को वह सिक्का पसंद आयेगा वह आपसे खरीदार सीधे संपर्क में करेगा। इसके बाद आप अपने हिसाब से डिलीवरी एवं भुगतान की शर्तों के साथ अपना एंटीक सिक्का बेच सकते हैं।

READ ALSO: यहां बेटी की छोटी सी गलती की सजा मां को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, जानिए क्या है माजरा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here